Bageshwar: महोत्सव में बैजनाथ जा रहे बाइक सवारों पर तेंदुए ने किया हमला, दो युवकों के शरीर पर हुए गहरे जख्म

Written on 04/15/2025
संवाद न्यूज एजेंसी, गरूड़ (बागेश्वर)

गरूड़ (बागेश्वर)। क्षेत्र में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल को गए। दोनों का अस्पताल में इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है।